• Friday, April 19, 2024

आधुनिक भारतीय कम्पनी अधिनियम, लेखक - एम.सी. कुच्छल

महावीर बुक्स द्वारा प्रकाशित
on Aug 26, 2022


For teachers to get the Sample copies, kindly Whatsapp your institution ID and complete residential address on 9811639696

आधुनिक भारतीय कम्पनी अधिनियम, लेखक - एम.सी. कुच्छल

प्रमुख विशेषताएँ

  • पुस्तक कम्पनी अधिनियम जैसे जटिल विषय को आकर्षक, व्यवस्थित तथा विवेकपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करती है।
  • यह संस्करण कम्पनी अधिनियम, 2013 के विभिन्‍न उपबन्धों तथा उसके अन्तर्गत बनाए गए चुनिंदा नियमों का समावेश करता है।
  • कम्पनी (संशोधन) अधिनियम, 2015 के उपबन्धों को उपयुक्त स्थानों पर शामिल किया गया है।
  • पुस्तक में “कम्पनी कारोबार मंत्रालय' द्वारा जारी किए गए महत्वपूर्ण परिपत्रों एवं अधिसूचनाओं को भी उपयुक्त स्थानों पर संक्षेप में शामिल किया गया है।
  • पुस्तक एक अच्छी पाठय-पुस्तक के सभी आवश्यक लक्षणों से परिपूर्ण है-सटीकता, व्यापकता, स्पष्टता तथा उपादेयता।
  • पुस्तक बी.कॉम., बी.कॉम. (ऑनर्स), एम.कॉम., सी.ए:, सी.एस., सी.एम.ए. , बी.बी.ए. , एम.बी. ए.. 'एल.एल-बी., आई.आई.बी. , तथा विभिन्‍न प्रतियोगिता संबंधी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक प्रमुख पाठ्य-पुस्तक के रूप में जानी जाती है।

लेखक के बारे में

एम.सी. कुच्छल दिल्‍ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध श्री राम कालेज ऑफ कॉमर्स के वाणिज्य विभाग के सदस्य के रूप में लगभग चार दशक तक सेवारत रहे। वे 'Modern Indian Company Law', 'Mercantile Law', 'Business Law', 'Corporate Laws' तथा 'Business Legislation for Management'  जैसी प्रसिद्ध पुस्तकों के लेखक हैं।

 

यहां खरीदें - BuyBooksIndia 

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 comments

    Sorry! No comment found for this post.